एलिमिनेटर का हीरो बना हिटमैन! रोहित शर्मा के 3 ऐतिहासिक रिकॉर्ड

30 मई को खेले गए आईपीएल 2025 के पहले एलिमीनेटर मैच में मुंबई इंडियंस ने एक दिलचस्प मुकाबले में गुजरात टाइटंस को 20 रनों से हरा दिया है। इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस की टीम ने 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 228 रन बनाये थे, जिसका पीछा करते हुए गुजरात टाइटंस की टीम 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 208  रन ही  बना सकी और इस मैच को मुंबई इंडियंस की टीम 20 रनों से जीतने में सफल रही है।

गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए पहले एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 50 गेंदों पर 81 रनों की विस्फोटक अर्धशतकीय पारी खेली, जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया, इस पारी के दौरान रोहित शर्मा ने 9 चौके और 4 छक्के भी लगाए थे। आईपीएल 2025 के पहले एलिमिनेटर मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद हिटमैन रोहित शर्मा ने 3 बड़े रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किए हैं। 

1. रोहित शर्मा आईपीएल के प्लेऑफ में प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने वाले तीसरे सबसे ज्यादा उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं। रोहित शर्मा ने 38 साल और 30 दिन की उम्र में यह करामामा किया है। इस लिस्ट में अनिल कुंबले पहले और ऑस्ट्रेलिया के ब्रेड हौज दूसरे नंबर मौजूद हैं।

2. रोहित शर्मा आईपीएल इतिहास के एकमात्र ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने आईपीएल के एलिमिनेटर और फाइनल दोनों मुकाबलों में प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीता हो। गुजरात टाइटंस के खिलाफ एलिमिनिटर मैच में प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने से पहले रोहित शर्मा आईपीएल 2015 के फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीत चुके हैं।

3. हिटमैन रोहित शर्मा आईपीएल में 300 छक्के लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज भी बन गए हैं। इसके अलावा रोहित शर्मा आईपीएल में एक टीम के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। रोहित शर्मा ने आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए 235 मैचों में 267 सिक्स लगा चुके है। इस मामले में रोहित शर्मा ने क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, क्रिस गेल ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए 91 मैचों में 263 छक्के लगाए हैं। वहीं इस लिस्ट में विराट कोहली नंबर एक पर मौजूद हैं जिन्होंने आरसीबी के लिए 281 मैचों में 305 छक्के लगाए हैं।

Leave a Comment