वनडे में 3 दोहरा शतक बनाने के बौजूद रोहित शर्मा नहीं तोड़ सके वीरेंद्र सहवाग का यह वर्ल्ड रिकॉर्ड

भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान और विस्फोटक बल्लेबाज रोहित शर्मा किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। रोहित शर्मा ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से भारतीय टीम को अपने दम पर कई बड़े सीरीज और खिताब जिताए हैं। रोहित शर्मा ने क्रिकेट के हर प्रारूप में बड़ी बड़ी मैच जिताऊ पारी खेले हैं और कई वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किए हैं जिसे तोड़ना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं रहेगा। 

रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट में 10000 से ज्यादा रन बनाये है और वही टेस्ट और टी ट्वेंटी में 4000 से ज्यादा रन बना चुके हैं, हालांकि रोहित शर्मा ने टी ट्वेंटी इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं। इस बीच रोहित शर्मा ने टेस्ट में 12 शतक टी ट्वेंटी में 5 और वनडे क्रिकेट में 31 शतक बनाए हैं। इस दौरान रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट में 3 दोहरा शतक भी बनाए हैं। रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट में 208* रन, 209 रन और 264 रन की पारी खेले हैं। 

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट में 3 दोहरा शतक बनाए हैं लेकिन इसके बौजूद रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान वनडे क्रिकेट में एक खास मामले में पूर्व विसफोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए हैं और वह रिकॉर्ड है वनडे क्रिकेट में कप्तानी करते हुए सबसे बड़ी पारी खेलने का वर्ल्ड रिकॉर्ड। 

वनडे क्रिकेट में बतौर कप्तान सबसे बड़ी पारी खेलने का वर्ल्ड रिकॉर्ड वीरेंद्र सहवाग के नाम दर्ज है। वीरेंद्र सहवाग ने वनडे क्रिकेट में कप्तानी करते हुए 219 रन की पारी खेले थे, जो वनडे क्रिकेट में बतौर कप्तान सबसे बड़ी पारी है। वीरेंद्र सहवाग ने यह वर्ल्ड रिकॉर्ड पारी वेस्टइंडीज के खिलाफ 8 दिसंबर 2011 को खेला था। इस मैच में वीरेंद्र सहवाग ने बतौर कप्तान बल्लेबाजी करते हुए 149 गेंदों पर 25 चौके और 7 छक्के की मदद से 219 रन बनाए थे, जो बतौर कप्तान वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी है। 

साल 2011 से अबतक वीरेंद्र सहवाग के इस रिकॉर्ड को कोई बल्लेबाज नहीं तोड़ पाए हैं, हालांकि इस दौरान रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट में 3 दोहरा बनाए हैं जिसमें 208* रन, 209 रन और 264 रन शामिल है। हालांकि रोहित ने जब 209 रन और 264 रन बनाए थे तब वे भारतीय टीम का कप्तान नहीं थे, रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट कप्तानी करते हुए नाबाद 208 रनों की पारी खेले थे, जो वीरेंद्र सहवाग के 219 रनों की पारी से छोटा है। रोहित शर्मा ने यह पारी श्रीलंका के खिलाफ 13 दिसंबर 2017 को खेला था। 

रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट में 3 दोहरा शतक बनाने के बौजुद वीरू के 219 रनों के रिकॉर्ड नहीं तोड़ सके। अब ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि बतौर कप्तान वनडे क्रिकेट में वीरू 219 रनों के रिकॉर्ड को कौन तोड़ेगा।

Leave a Comment