क्रिकेट के टी-20 प्रारूप में शतक बनाना किसी भी बल्लेबाज के लिए बड़ी उपलब्धि से कम नहीं है। दुनिया में बहुत से बल्लेबाजों ने अंतर्राष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में शतकीय पारी खेले हैं, लेकिन यदि बात करें टी-20 वर्ल्ड कप की तो इसमें कुछ ही बल्लेबाज शतक बनाने में सफल हुए हैं। वहीं यदि हम बात करें टीम इंडिया की तो भारतीय टीम की इतिहास में अब तक सिर्फ एक ही बल्लेबाज ऐसा हुआ है जिसने टी-20 वर्ल्ड कप में शतक बनाया है।
टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में टीम इंडिया की ओर से सिर्फ एक ही बल्लेबाज शतक बनाने में सफल हुआ है और उस बल्लेबाज का नाम है सुरेश रैना। बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज सुरेश रैना इकलौता ऐसे भारतीय बल्लेबाज़ है जिन्होंने टी-20 वर्ल्ड कप में शतकीय पारी खेले हैं।
सुरेश रैना ने यह शतक टी-20 वर्ल्ड कप 2010 में बनाया था। सुरेश रैना ने टीम इंडिया की ओर से टी-20 वर्ल्ड कप 2010 में 2 मई को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ग्रॉस आइलेट में खेले गए मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 101 रनों की शतकीय पारी खेला था। इस पारी के दौरान सुरेश रैना ने 60 गेंदों का सामना किया था, जिसमें 9 चौके और 5 छक्के लगाए थे। इस दौरान सुरेश रैना का स्ट्राइक रेट 168.33 का रहा था।
टीम इंडिया जीता था मैच —
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया यह मैच काफी रोमांचक हुआ था और इस मैच को भारतीय टीम ने 14 रनों से जीता था। टीम इंडिया के द्वारा 20 ओवरों में बनाए गए 186 रनों का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम सिर्फ 172 रन ही बना पाई थी।
सुरेश रैना बने थे मैन ऑफ द मैच —
आपको बता दें दोनों टीमों के बीच इस रोमांचक मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच सुरेश रैना ही बने थे। सुरेश रैना ने सिर्फ 60 गेंदों पर 101 रन बनाए थे। आपको बता दें सुरेश रैना को छोड़कर कोई भी भारतीय बल्लेबाज टी-20 वर्ल्ड कप में शतक नहीं बना पाया है।