श्रावण के महीने में गांव मोरोली कला में बह रही भक्तिधारा
भरतपुर जिले के गांव मोरोली कला में श्री राधा कृष्ण भक्त मंडल एवं सर्व समाज की ओर से समाज में भाईचारा कायम रखने के लिए लंबे समय से सर्व समाज के द्वारा प्रतिदिन प्रभात फेरी और सप्ताह में 1 दिन महा सत्संग का आयोजन होता है। समय-समय पर धार्मिक कार्यक्रम हवन भंडारा आदि होते हैं।
मैं राधारानी भक्त मंडल भी बना हुआ है जिस मंडल के द्वारा महिलाएं कीर्तन करती हैं और समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने का भी संकल्प लेती हैं गांव के लोगों ने बताया कि गांव महरौली कला बहुत पुराना गांव है इस गांव में हजारों साल पुराना हनुमान जी का मंदिर है जिस मंदिर पर हनुमान जी की प्रतिमा के अलावा राधा कृष्ण शिव परिवार भैरव बाबा प्रेतराज आदि की प्रतिमा भी लगी हुई है जहां प्रत्येक मंगलवार शनिवार को छोटे मेले लगते हैं और मावस व पूर्णमासी को बड़े मेले लगते हैं जिन मेले में गांव मोरोली कला सहित आसपास के गांव के लोग भी आते हैं कीर्तन में भारी संख्या में महिलाएं भाग लेकर भजन कीर्तन करती हैं जिस कार्यक्रम में गांव के बुजुर्ग लोग भी शामिल होते हैं