डॉ. गर्ग का व्यापार मण्डल द्वारा आयोजित पौष बडा कार्यक्रम में किया सम्मान
दुकानों के आवंटन की समस्या का शीघ्र कराया जायेंगा निराकरण-डॉ.गर्ग
भरतपुर 13 जनवरी। स्टेशन रोड स्थित नई मण्डी में व्यापार मण्डल द्वारा आयोजित पौष बडा कार्यक्रम में पूर्व मंत्री एवं भरतपुर विधायक डॉ. सुभाष गर्ग का साफा पहनाकर व माल्यार्पण कर भव्य स्वागत व सम्मान किया। स्वागत करने वालों में तेल मिल एसोसियेशन के अध्यक्ष कृष्ण कुमार अग्रवाल, व्यापार मण्डल के अध्यक्ष सुरेशचंद जैन सहित मण्डल के अन्य पदाधिकारी थे।
सम्मान समारोह में डॉ. गर्ग ने व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों एवं मण्डी के व्यापारियों का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि सभी के सहयोग से उन्हें दूसरी बार विधायक बनाया है। उन्होंने कहा कि नई मण्डी यार्ड में व्यापारियों को दुकानों की आवंटन की समस्या का करीब 90 प्रतिशत समाधान हो चुका है और शेष का समाधान शीघ्र करवा दिया जायेगा। उन्होंने व्यापारियों को व्यापार मण्डल द्वारा उपलब्ध कराये गये प्रमाण पत्र भी वितरित किये।
कार्यक्रम में नगर निगम के पूर्व मेयर शिवसिंह भौंट, अग्रवाल समाज के जिलाध्यक्ष अनुराग गर्ग, चैम्बर के पूर्व अध्यक्ष पूरनमल, तेल मिल एसोसियेशन के अध्यक्ष कृष्ण कुमार अग्रवाल, पार्षद राजेन्द्र राजू का भी सम्मान किया गया। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष दामोदर लाल गर्ग , यदुनाथ, महेश, अमित गोयल, खेमचंद गर्ग, रूपेश बंसल, पुनीत खण्डेलवाल, गौरीशंकर, कूपरचंद, नीरज गोयल, अनिल अग्रवाल, विनीत अग्रवाल, राधेश्याम गोयल, आशू गर्ग, लखनलाल, प्रकाश आदि उपस्थित थे।