Ind vs Bang: शुभमन गिल ने धमाकेदार शतक बनाकर तोड़ दिया शिखर धवन और विराट कोहली का बड़ा रिकॉर्ड

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दूसरा मैच कल इंडिया और बांग्लादेश के बीच दुबई में खेला गया, जिसमें इंडिया की टीम ने एक दिलचस्प मुकाबले में बांग्लादेश को 6 विकेट से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम ने 49.4 ओवरों में 228 रन पर ढेर हो गई थे। इस लक्ष्य को इंडिया की टीम ने 46.3 ओवर में महज 4 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। इस मैच का मैन ऑफ द मैच शानदार बल्लेबाजी करते हुए 129 गेंदो में 9 चौके और 2 छक्के की मदद से नाबाद 101 रन बनाने वाले युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को दिया गया। इसके अलावा कप्तान रोहित शर्मा ने भी 36 गेंदो पर 41 रन और लोकेश राहुल ने 47 गेंदो पर शानदार नाबाद 41रनों की मैच जिताऊ पारी खेले हैं।

129 गेंदो पर शानदार 101 रनों की शतकीय पारी खेलकर युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने वनडे क्रिकेट में एक नया कीर्तिमान रिकॉर्ड बनाया है? आइये जाने —

शुभमन गिल ने कल बांग्लादेश के खिलाफ शतक बनाकर वनडे क्रिकेट में 8 शतक पूरा कर लिया है। इसके साथ ही शुभमन गिल इंडिया की ओर से वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 8 शतक बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। शुभमन गिल ने वनडे क्रिकेट में 8 शतक बनाने का मुकाम सिर्फ 51 पारियों में किया है।
शुभमन गिल ने इंडिया की ओर से वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 8 शतक बनाने के मामले में ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन, विराट कोहली और गौतम गंभीर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। शुभमन गिल से पहले वनडे क्रिकेट में इंडिया की ओर से सबसे तेज 8 शतक बनाने का रिकॉर्ड बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के नाम दर्ज था। शिखर धवन ने 57 पारियों में आठ वनडे शतक बनाए थे। वहीं विराट कोहली और गौतम गंभीर ने यह मुकाम 68 पारियों में हासिल किया था।

आपको बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत भारतीय टीम ने जीत के साथ की है और 2 प्वाइंट के साथ न्यूजीलैंड के साथ पहले नंबर पर है। भारतीय टीम का दूसरा मुकाबला 23 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ इंटरनेशनल स्टेडियम दुबई में होगा। भारतीय टीम इस मैच को जीतकर पाकिस्तान के खिलाफ मिली पिछले हार का बदला लेना चाहेगी।

Leave a Comment