नर्सेज ने 11 सूत्रीय मांगों को लेकर 2 घंटे का कार्य बहिष्कार किया
राजस्थान नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर आज आरबीएम चिकित्सालय भरतपुर में राजस्थान नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति के जिला संयोजक सत्यवीर सोगरवाल और विद्या माली के नेतृत्व में नर्सेज की लंबित 11 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रातः 8:00 बजे से 10:00 तक चिकित्सालय के द्वार पर 2 घंटे का कार्य बहिष्कार किया!
वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी कौशलेश शर्मा,हेमंत फौजदार और प्रदीप शर्मा ने बताया कि जब तक नर्सेज की 11 सूत्रीय मांगे पूरी नहीं की जाती तब तक आंदोलन अनवरत जारी रहेगा ! सरकार की उदासीनता के चलते प्रदेश भर की नर्सेज में रोष व्याप्त है इस मौके पर वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी भंवर सिंह सागर, अजीत चौधरी, विजय सिंह , राधा कृष्ण, अभय प्रताप ,राजेश कासिनवार,मंजूश्री,संगीता , आरती,तनु ,लव-कुश ,धर्मवीर ,पवन इत्यादि सैकड़ो नर्सेज कर्मचारी उपस्थित रहे!
नर्सिंग अधिकारी राधा कृष्ण गुर्जर ने बताया कि आज आरबीएम अस्पताल एवं संभाग के सभी अस्पतालों में नरसिंह अधिकारियों द्वारा प्रदेश स्तर के आवाहन पर 2 घंटे का कार्य बहिष्कार कर राजस्थान सरकार का ध्यानाकर्षण कर 11 सूत्रीय नर्सेज मांग पत्र पर जल्दी से जल्दी सहमति प्रदान करने का आवाहन किया अभय प्रताप ने बताया कि राज्य सरकार को हठधर्मिता छोड़कर नर्सेज की मांगों को जल्दी से जल्दी मान लेना चाहिए जिला संयोजक श्रीमती विद्या माली ने नर्सिंग अधिकारी एवं सीनियर नर्सिंग अधिकारियों को तिलक लगाकर 23 अगस्त की महारैली जो कि जयपुर में प्रस्तावित है के लिए निमंत्रण दिया
प्रदीप शर्मा ने बताया कि राजस्थान की नर्स अपना हक मांग रही है किसी से भीख नहीं मांग रही है श्रीमती विद्या पाली जिला संयोजक ने अस्पताल परिसर में साफ-सफाई भी की तथा गांधीवादी तरीके से मरीजों को निशुल्क दवा योजना एवं निशुल्क जांच योजना के बारे में जानकारी प्रदान की तथा सद्बुद्धि यज्ञ एवं वृक्षारोपण का कार्यक्रम आगामी चरणबद्ध तरीके से करने संबंधित जानकारी प्रदान की
सत्यवीर ने बताया कि 18 जुलाई से गांधीवादी तरीके से नर्सेज धरना प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन राज्य सरकार लगातार अनदेखी कर रही है 2 घंटे के कार्य बहिष्कार के दौरान ओपीडी एवं अन्य स्थानों पर मरीज को समस्याओं का सामना करना पड़ा मरीज हित में इमरजेंसी एवं अति आवश्यक सेवाओं को चालू रखा गया नर्सिंग अधीक्षक आरबीएम ने भी नर्सिंग अधिकारियों के लिए अपना आशीर्वाद प्रदान कर सफलता हेतु शुभकामना दी अग्रिम शुभकामनाएं दी श्रीमती विद्या माली ने नर्सिंग अधीक्षकों को भी तिलक लगाकर नर्सेज की महा अभियान हेतु 23 अगस्त की रैली के लिए निमंत्रण दिया
सत्यवीर सोगरवाल
जिला संयोजक
राजस्थान नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति
राजेश काशनिवार ने बताया कि राज्य सरकार को नर्सेज के गांधीवादी आंदोलन को समझना चाहिए क्योंकि नर्स कभी भी सड़क पर आंदोलन करना नहीं चाहती है और तुरंत प्रभाव से प्यारे सूत्रीय मांगों को मानना चाहिए इस दौरान समस्त नर्सिंग अधिकारी एवं सीनियर नर्सिंग अधिकारी भरतपुर उपस्थित रहे