सफाई व्यवस्था में मुख्य किरदार सफाईकर्मियों का, इसलिए इनका सम्मान होना जरूरी – आयुक्त बीना महावर
भरतपुर, 2 अक्टूबर। नगर निगम की ओर से सोमवार को निगम सभागार में सफाई मित्र- सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मेयर अभिजीत कुमार ने सफाई मित्रों को प्रशस्ति पत्र देते हुए उन्हें बधाई दी। मेयर अभिजीत कुमार ने कहा कि सफाई व्यवस्था में सफाईकर्मियांे की भूमिका मुख्य किरदार के रूप में होती हैं,इसलिए इन्हें समय-समय पर सम्मान देना जरूरी है। उन्होंने कहा कि सफाईकर्मी अपने दायित्व का पूरी निष्ठा से करते रहें और इस शहर को साफ-सुथरा रखने में अपनी भूमिका और बेहतर करते हुए यू ही निभाते रहे, यही कामना करते हैं।
कार्यक्रम में मौजूद डिप्टी मेयर गिरीश चैधरी ने कहा कि आज महात्मां गांधी की जयंती पर नगर निगम की टीमों द्वारा स्वच्छता का जन आंदोलन चलाकर महात्मां गांधी जी को एक सच्ची श्रृंद्वाजंली दी है वह तारीफ योग्य हैं।
आयुक्त बीना महावर ने बताया कि इस सम्मान समारोह में दो सफाई निरीक्षक, दो जमादार एवं 13 सफाई कर्मियों को उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मान किया गया है।
कार्यक्रम में मनोनीत पार्षद परवीन बानो, हरिकिशन सैन, अशोक लवानियां, अधिशाषी अभियंता विनोद चैहान,सहायक अभियंता प्रदीप मिश्रा, जेईएन हरीश सैनी, मुख्य सफाई निरीक्षक वेदराम, विजयपाल सिंह, सफाई निरीक्षक राकेश वर्मा, ओमप्रकाश एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।