महात्मा गांधी की जयंती पर गांधी पार्क में सर्वधर्म सभा का आयोजन किया
महात्मा गांधी की जयंती पर आज गांधी पार्क में सर्वधर्म सभा का आयोजन किया गया । गांधी जी की प्रतिमा को दूध व गंगाजल से स्नान कराया गया और पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया गया ।
कार्यक्रम में तकनीकी शिक्षा एवं आयुर्वेद राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने भी गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके कृतत्व एवं व्यक्ततत्व पर प्रकाश डाला और उनके द्वारा अहिंसा के पथ पर चलने के दिये संदेश को आत्मसात करने का आव्हान किया ।इस दौरान रामधुन के साथ ही गांधी जी के प्रिय भजन रघुपति राघव राजा राम का वाचन कर देश की आजादी में गांधी जी के योगदान को याद किया गया ।
इसके अलावा पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया । इस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चुन्नी कप्तान ,कांग्रेस के शहर अध्यक्ष डॉ दयाचंद पचौरी, धर्मेंद्र शर्मा , पार्षद रमेश पाठक, रमेश धावई, नगर निगम के मेयर अभिजीत कुमार ,डिप्टी मेयर गिरीश चौधरी, पार्षद मुकेश जाटव, राकेश पठानिया, अशोक लवानिया, डॉक्टर सुरेश यादव ,सतीश सोगरवाल, दाऊ दयाल जोशी ,योगेश सिंघल, जीवनलाल शर्मा, अवधेश शर्मा ,एडवोकेट श्रीनाथ शर्मा ,चंद्रभान फौजदार ,संजय चंदेल, प्रकाश जांगिड़, दामोदर , बृजेश शर्मा, प्रेम सिंह प्रजापति, संजीव गुप्ता, हरिमोहन शर्मा ,राजेंद्र सारस्वत ,भारत चौधरी, सहित अनेकों कांग्रेसी नेता मौजूद रहे ।