चैंपियंस ट्रॉफी 2025: विराट कोहली तोड़ सकते हैं रिकी पोंटिंग का बड़ा रिकॉर्ड, बनाने होंगे सिर्फ इतना रन

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज बुधवार से होने जा रहा है और भारतीय टीम को खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। अगर भारत को इस प्रतिष्ठित खिताब को अपने नाम करना है, तो टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली की भूमिका अहम होगी। कोहली वनडे फॉर्मेट में अपनी शानदार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं और उन्होंने इस प्रारूप में कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाए हैं।

इस टूर्नामेंट में विराट कोहली के पास ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का सुनहरा मौका है। यह रिकॉर्ड वनडे इंटरनेशनल में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने का है।