एलिमिनेटर का हीरो बना हिटमैन! रोहित शर्मा के 3 ऐतिहासिक रिकॉर्ड

30 मई को खेले गए आईपीएल 2025 के पहले एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस को 20 रनों से हराकर जीत दर्ज की। मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 228/5 रन बनाए, जवाब में गुजरात की टीम 208/6 रन ही बना सकी। इस मैच में रोहित शर्मा ने 50 गेंदों में 81 रनों की धमाकेदार पारी खेली और मैन ऑफ द मैच रहे। इस प्रदर्शन के साथ रोहित ने तीन बड़े रिकॉर्ड बनाए:

1. वे प्लेऑफ में मैन ऑफ द मैच बनने वाले तीसरे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए।

2. वे एलिमिनेटर और फाइनल दोनों में मैन ऑफ द मैच जीतने वाले पहले बल्लेबाज बने।

3. रोहित आईपीएल में 300 छक्के लगाने वाले पहले भारतीय और एक ही टीम के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए।