टीवी की ये टॉप एक्ट्रेसेस कमाई के मामले में बॉलीवुड हसीनाओं को भी छोड़ती हैं पीछे, नेटवर्थ सुनकर उड़ जाएंगे होश
TV Actress: भारत में बॉलीवुड (Bollywood) के लिए क्रेज तो सभी ने देखा है। लेकिन छोटे पर्दे यानी टेलीविजन को लेकर भी लोगों का जोश कम नहीं है। बॉलीवुड में कई एक्ट्रेसेस (Actresses) ऐसी हैं जो काफी पैसे कमाती है। उनकी एक फिल्म की फीस भी करोड़ों में होती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ ऐसी टीवी एक्ट्रेसेस (TV Actress) हैं जो अथाह पैसे कमाती हैं और कई बड़ी हस्तियों को पीछे छोड़ती हैं। चलिए आपको बताते हैं टीवी की कुछ ऐसी एक्ट्रेसेस के बारे में जिनकी बेतहाशा फैन फॉलोइंग है और वह हर प्रोजेक्ट के लिए मोटी फीस लेती हैं।
टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से अपनी पहचान बनाने वाली शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) भी टीवी की फेमस और अमीर एक्ट्रेस (TV Actress) में शामिल हैं। वह कई टीवी शो में नजर आ चुकी हैं और कई प्रोडक्ट के विज्ञापन भी करती रहती हैं। शिवांगी जोशी की नेटवर्ख 37 करोड़ है।
टीवी की सबसे चर्चित एक्ट्रेस (TV Actress) दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi) आज भी अपने अभिनय के लिए दर्शकों के बीच अच्छी खासी लोकप्रियता बटोरती है। दिव्यांका को स्टार प्लस के सीरियल ‘ये है मोहब्बतें’ से ऑडियंस के बीच पहचान मिली है। आपको बता दें कि दिव्यांका 80000 से एक लाख तक प्रति एपिसोड फीस चार्ज करती हैं। दिव्यांका टीवी की डिमांडिंग एक्ट्रेसेस में से एक हैं।
छोटे पर्दे की कटरीना कैफ यानी शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) भी 30 करोड़ रुपये की नेट वर्थ के साथ भारत की सबसे अमीर टीवी एक्ट्रेसेस (TV Actress) की लिस्ट में शामिल हैं। थैंक यू फॉर कमिंग स्टार भले ही बिग बॉस 13 में तीसरे नंबर पर रहीं, लेकिन रियलिटी शो के दौरान और उसके बाद उनकी पॉपुलैरिटी नई ऊंचाइयों पर पहुंच गई।
छोटे पर्दे की संस्कारी बहू से लेकर किन्नर बहू जैसा किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस (TV Actress) रूबीना दिलैक (Rubian Dilaik) कई बड़े-बड़े शोज में काम कर चुकी हैं और उनकी कमाई भी बहुत अच्छी रही है। वह ‘बिग बॉस 14’ की विनर रह चुकी हैं। एक्ट्रेस ने टीवी एक्टर अभिनव शुक्ला से शादी की है और वह जल्द ही मां बनने वाली हैं। वहीं बात करें रूबीना की नेट वर्थ की तो वह लगभग 29 करोड़ रुपये है।
टीवी की अनुपमा यानी रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) अपने मां के किरदार से ऑडियंस के बीच अच्छी खासी पॉपुलैरिटी बटोर रही हैं। उनका सीरियल ‘अनुपमा’ दर्शकों को काफी पसंद आता है। इस शो ने रूपाली के स्टारडम में चार चांद लगा दिया है। बता दें कि एक्ट्रेस (TV Actress) रूपाली एक एपिसोड का दो से ढाई लाख रुपये चार्ज करती हैं और अभी तक सबसे ज्यादा डिमाडिंग एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शामिल हैं।
टीवी एक्ट्रेस (TV Actress) तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) छोटे पर्दे की सबसे महंगी एक्ट्रेसेस में से एक हैं, जिनकी कुल संपत्ति भी कम नहीं है। ‘बिग बॉस 15’ की विनर बनने के बाद तेजस्वी के हाथ छोटे पर्दे का फेमस शो नागिन लगा और वह छा गईं। रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्ट्रेस ने ‘नागिन 6’ के हर एपिसोड के लिए 2 लाख रुपये चार्ज किया। वहीं एक्ट्रेस की कुल नेट वर्थ लगभग 25 करोड़ रुपये हैं।