- रियायती दर भूखण्ड उपलब्ध कराने पर विप्र फाउण्डेशन ने डॉ. गर्ग किया अभिनन्दन
- सहयोग देने वालों के साथ है ब्राह्मण समाज-पं. रामकिशन
- भूखण्ड पर सामुदायिक भवन निर्माण में दिया जायेगा सहयोग-डॉ. गर्ग
भरतपुर 02 अक्टूबर। विप्र फाउण्डेशन को राज्य सरकार द्वारा एक हजार वर्गगज भूमि रियायती दर पर उपलब्ध कराने पर सोमवार को तकनीकी शिक्षा एवं आयुर्वेद राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग का ईगल नेस्ट होटल में चांदी का मुकुट, साफा व माला पहनाकर भव्य अभिनन्दन किया और कहा कि समाज उनके साथ रहेगा।
पूर्व सांसद पं. रामकिशन की अध्यक्षता में आयोजित अभिनन्दन समारोह में सभी वक्ताओं ने कहा कि भरतपुर के विकास में तकनीकी शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग का अहम योगदान रहा है और जो जनप्रतिनिधि विप्र समाज के विकास में सहभागी बनेगा समाज उसी के साथ रहेगा। समारोह में वरिष्ठ अधिवक्ता श्रीनाथ शर्मा ने स्वागत भाषण देते हुये कहा कि ब्राह्मण समाज के लिये रियायती दर पर भूखण्ड उपलब्ध कराने में डॉ. गर्ग ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। अब इस भूखण्ड पर सामुदायिक भवन निर्माण के लिये सहयोग की आवश्यकता होगी। जिसमें भी क्षेत्रीय विधायक एवं तकनीकी शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. गर्ग का सहयोग लिया जायेगा। इस दौरान डॉ. गर्ग एवं पं. रामकिशन ने स्कूली व्याख्याता के पद पर चयन होने पर शुभम मुद्गल का सम्मान किया।
समारोह में तकनीकी शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने बताया कि राज्य सरकार ने प्रदेश में करीब 400 समाजों को रियायती अथवा न्यूनतम दर पर छात्रावास अथवा सामुदायिक भवन निर्माण के लिये भूखण्ड उपलब्ध कराये हैं। भरतपुर में विप्र समाज द्वारा भूखण्ड के लिये आवेदन प्राप्त हुआ। जिस पर तत्काल कार्यवाही कराकर भूखण्ड दिलाया गया। उन्होंने कहा कि वे विप्र समाज सहित सभी समाजों के विकास के लिये निरन्तर प्रयासरत है और इस भूखण्ड पर सामुदायिक भवन निर्माण के लिये आवश्यक सहयोग राशि उपलब्ध कराई जायेगी। कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष युवा इन्दुशेखर, कौशलेश शर्मा, , सुशील पाराशर, शिवकुमार वशिष्ठ, बृजभूषण पाराशर, गिरीश शर्मा, सतीश पाराशर, केदारनाथ पाराशर, जीवनलाल शर्मा, वैद्य लक्ष्मण प्रसाद तिवारी, शिशुपाल लवानियां, अनिल भारद्वाज, नेत्रकमल मुद्गल, गीतम शर्मा, पूर्व पार्षद मनोज शर्मा, अनीता शर्मा, पार्षद रेनू गौरावर, रंजना शर्मा, लक्ष्मी शर्मा, सीमा शर्मा, नरेश लवानिया, यदुरानी शर्मा, मनीष शर्मा, गिरीजाशंकर शर्मा, मदनमोहन शर्मा आदि उपस्थित थे।