भारत के इस दिग्गज आलराउंडर ने लिया क्रिकेट के सभी प्रारूपों से रिटायरमेंट

भारतीय टीम के 39 वर्षीय बल्लेबाजी आलराउंडर केदार जाधव ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर दिया है। आपको बता दें फिटनेस और खराब फॉर्म की वजह से केदार जाधव काफी लंबे समय से भारतीय टीम का हिस्सा नहीं रहे थे।

केदार जाधव ने वनडे क्रिकेट में अपनी डेब्यू मैच श्रीलंका के खिलाफ 16 नवंबर 2014 को रांची में खेला था, वहीं उन्होंने वनडे में अंतिम मुकाबला 8 फरवरी 2020 को ऑकलैंड में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले थे। बात करें टी 20 अंतर्राष्ट्रीय की तो उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ 17 जुलाई 2015 को डेब्यू किया था, जबकि अंतिम मुकाबला 10 अक्टूबर 2017 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। इसके बाद केदार जाधव टीम इंडिया में वापसी नहीं कर पाए, हालांकि उन्होंने वापसी करने की काफी कोशिश किया था लेकिन खराब फिटनेस और लचर प्रदर्शन के कारण उनकी वापसी नहीं हो पाई।

एक नजर प्रदर्शन पर —-

बल्लेबाज़ी आलराउंडर केदार जाधव का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर लगभग 7 सालों का रहा है। इस दौरान केदार जाधव ने भारतीय टीम के लिए 73 वनडे मुकाबले खेले हैं जिसमें 52 पारियों में 1389 रन बनाए थे। इस दौरान उनका बल्लेबाजी औसत 42.09 और स्ट्राइक रेट 101.60 का रहा था। केदार जाधव ने वनडे क्रिकेट में 2 शतक और 6 अर्धशतक भी बनाए थे जिसमें उनका उच्च स्कोर 120 रनों का रहा था।

वहीं बात करें टी 20 क्रिकेट की तो उन्होंने कुल खेले 9 मैचों की 6 पारी में 122 रन बनाए हैं, इस दौरान उन्होंने सिर्फ एक अर्धशतक बनाए थे जिसमें उनका उच्च स्कोर 58 रनों का रहा था।

बात करें आईपीएल की तो उन्होने अपने IPL करियर में 95 मैच खेले हैं, जिसमें 123.14 के स्ट्राइक रेट से 1208 रन बनाए है, इस दौरान उन्होंने 4 अर्धशतक भी जड़ें हैं।

सोसल मीडिया में किया संन्यास का ऐलान 

केदार जाधव ने क्रिकेट के सभी प्रारूप से संन्यास लेने का ऐलान सोसल मीडिया के द्वारा किया है। केदार जाधव ने 3 जून को 3 बजे एक्स (ट्विटर) में एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने संन्यास की घोषणा करते हुए लिखा है— आप सभी का धन्यवाद मुझे सपोर्ट और प्यार देने के लिए। मुझे 3 बजे से क्रिकेट के तीनों प्रारूपों से रिटायर्ड माना जाए। 

इसके अलावा केदार जाधव ने इंस्टाग्राम में भी एक भावुक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर दी है।

Leave a Comment