विराट कोहली किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं, विराट इस सदी के सबसे सफल और महान बल्लेबाज हैं। विराट कोहली ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के हर प्रारूप में रन बनाए हैं और अपने काबिलियत की बदौलत अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कुछ ऐसे वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं जिसे तोड़ पाना बहुत ही मुश्किल है।
ऐसे में आज हम आपको आईपीएल में विराट कोहली के द्वारा बनाए गए एक ऐसे वर्ल्ड रिकॉर्ड के बारे में बताएंगे जिसे तोड़ पाना किसी भी बल्लेबाज के द्वारा लोहे के चने चबाना जैसा है। हालाकि क्रिकेट में रिकॉर्ड टूटने के लिए ही बनता है और मौजूदा समय में कई ऐसे खतरनाक बल्लेबाज मौजूद हैं जो विराट कोहली की उस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं।
आईपीएल में विराट कोहली का रिकॉर्ड —
आईपीएल में विराट कोहली के नाम किसी एक सीजन में सर्वाधिक 4 शतक बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हैं। विराट कोहली की इस विश्व रिकॉर्ड को तोड़ना बहुत ही मुश्किल है।
विराट कोहली ने यह वर्ल्ड रिकॉर्ड आईपीएल सीजन 2016 में बनाया था। आईपीएल 2016 में विराट कोहली ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खेलते हुए 16 मैचों के 16 पारी में 973 रन बनाए थे। इस दौरान विराट कोहली ने 4 शतक जड़े थे, जो आईपीएल के किसी एक सीजन में सबसे ज्यादा शतक है। इस दौरान विराट कोहली ने 113 रन, 109 रन, 108* रन और 100 रनों की पारी खेले थे।
आईपीएल में विराट कोहली का प्रदर्शन —–
टेस्ट, वनडे और टी-20 क्रिकेट के साथ – साथ विराट कोहली का बल्ला ने आईपीएल में भी खूब धमाल मचाया है। विराट कोहली ने यह आर्टिकल लिखे जाने तक आईपीएल में अबतक 237 मैच खेले हैं जिसमें 229 पारियों में 7263 रन बनाए हैं। इस दौरान विराट कोहली का बल्लेबाजी औसत 37.24 और स्ट्राइक रेट 130.02 का रहा है। आईपीएल में विराट कोहली ने 7 शतक और 50 अर्धशतक भी बनाए हैं जिसमें उनका उच्च स्कोर 113 रन का रहा है।