नगर निगम आयुक्त का एक्शन:सफाई व्यवस्था पर आयुक्त सख्त, कंपनी एवं कार्मिकों को फिर से नोटिस जारी

नगर निगम आयुक्त का एक्शन:सफाई व्यवस्था पर आयुक्त सख्त, कंपनी एवं कार्मिकों को फिर से नोटिस जारी

Municipal Corporation Commissioner's action: Commissioner strict on cleanliness system, notice issued again to company and personnel

भरतपुर। नगर निगम आयुक्त भावना शर्मा ने षुक्रवार को सफाई व्यवस्था पर सख्ती करते हुए सफाई कंपनी एवं नगर निगम कार्मिकों को फिर से नोटिस जारी किया है।

इससे पूर्व भी सफाई कंपनी को  को कार्य में लापरवाही बरतने पर नोटिस जारी किया था, इस बार सफाई कंपनी के साथ-साथ एक दर्जन नगर निगम कार्मिकों से भी स्पष्टीकरण मांगा है।

आयुक्त भावना षर्मा ने बताया कि सात दिन पूर्व मैंने स्वयं स्तर पर सफाई व्यवस्था देखने के लिए ष्षहर मंे निरीक्षण किया था, इसके बाद निगम के 22 अधिकारियों को वार्ड़वाइज रोजाना सफाई व्यवस्था चैक करने के निर्देष जारी किये थे, लगातार निरीक्षण एवं मॉनिटरिंग के चलते सफाई व्यवस्था में बरती जा रही लापरवाही को चिन्हित किया है, और संबंधित को नोटिस जारी किया है, जबाव संतोषजनक नहीं पाये जाने पर नियमानुसार कार्यवाही की जावेगी।

आयुक्त भावना शर्मा ने बताया कि सफाई से जुड़े सभी कार्मिकों को निष्ठा के साथ कार्य करने के  निर्देष जारी किये  हैं अन्यथा कठोर कार्यवाही करेगें। षहर मंे जरूरत अनुसार कचरा उठाने के लिए कचरा संग्रहण वाहन के चक्करों की संख्या बढ़ाने के लिए निर्देष दिये थे, ताकि कचरा उठाने के बाद दुबारा कचरा इकठ्ठा न हो, और स्थानीय नागरिकों को दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़े।
निरीक्षण में निम्न कमियों को तुरंत दूर करने को कहा है-


1. खाली प्लॉटों में पड़े कचरे को उठाया जाये।
2. कचरा स्थलों से संपूर्ण सफाई होनी चाहिए, दुबारा कचरा एकठ्ठा होने पर फिर से कचरे का उठाव होना चाहिए।
3. सड़क के किनारे पेड़-पौधों के  नीचे कचरा, पोलीथीन आदि नही होनी चाहिए।
4. सड़कों एवं कॉलोंनियों के अंदर बने रास्तों पर गोबर के ढेर नहीं होने चाहिए।
5. रोड़ साइड़ झाड़ी-बबूलों को नियमानुसार कटाई होनी चाहिए।
6. नियमित रूप से नालियां साफ होनी चाहिए।
7. सफाई कर्मचारी मौके पर रहकर सफाई कार्य करेंगे।
फोटो। सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करती आयुक्त भावना षर्मा।
आयुक्त नगर निगम भरतपुर।

Leave a Comment