लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में कल खेले गए आईपीएल 2024 के 26वें मैच में दिल्ली कैपिटल ने एक दिलचस्प मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को 5 विकेट से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स ने 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाया, जिसका पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल ने 18.1 ओवरों में 170 रन बनाकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। इस दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स का सिर्फ 4 विकेट ही गिरे थे।
ये बना मैन ऑफ द मैच —
लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ इस मैच में दिल्ली कैपिटल के दिग्गज स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवरों में सिर्फ 20 रन दिए थे और 3 विकेट भी झटके थे, जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया।
तोड़ा यूसुफ पठान का रिकॉर्ड —
लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ इस मैच में दिल्ली कैपिटल गेंदबाज कुलदीप यादव को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया है। इसके अलावा कप्तान ऋषभ पंत ने भी विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 24 गेंदों पर 4 चौके और 2 छक्के की मदद से शानदार 41 रनों की मैच जिताऊ पारी खेला।
41 रनों की इस पारी के साथ ही ऋषभ पंत आईपीएल में सबसे कम गेंदों पर 3000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने विस्फोटक बल्लेबाज यूसुफ पठान का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। यूसुफ पठान ने आईपीएल में 2082 गेंदों पर 3000 रन पूरे किए थे, वहीं ऋषभ पंत ने सिर्फ 2028 गेंदों पर इस मुकाम को हासिल किया है।
इसके अलावा आईपीएल में सबसे कम इनिंग्स में 3000 रन बनाने के मामले में ऋषभ पंत ने सुरेश रैना की बराबरी कर लिया है। दोनों ने 103 पारी में यह मुकाम हासिल किया है और दोनो संयुक रूप से तीसरे नंबर पर है। वहीं शुभमन गिल (94) दूसरे और के एल राहुल (80) पहले नंबर पर मौजूद है।