बाबा जाहरपीर की शहर के मुख्य बाजारों में होकर निकली शोभायात्रा,डॉ. गर्ग ने पुराने बिजलीघर चौराहे से हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

  • बाबा जाहरपीर की शहर के मुख्य बाजारों में होकर निकली शोभायात्रा
  • डॉ. गर्ग ने पुराने बिजलीघर चौराहे से हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
  • जगह जगह हुआ स्वागत सत्कार
Baba Jaharpir's procession passed through the main markets of the city, Dr. Garg flagged off the old power house crossing

भरतपुर 23 अगस्त। बाल्मिकी समाज द्वारा बुधवार को पुराने बिजलीघर चौराहे से बाबा जाहरवीर की शोभायात्रा निकाली गई जिसे तकनीकी शिक्षा एवं आयुर्वेद राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस शोभायात्रा में अनेक वैण्डवादक एवं अनेक झंकियां शामिल थी और सैंकडों की संख्या में समाज के लोग पैदल चल रहे थे।

डॉ. गर्ग ने बाबा जाहरवीर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया और कहा कि बाबा जाहरवीर द्वारा किये गये समाज उत्थान के कार्य आज भी प्रासांगिक हैं जिन पर चलकर हम समाज को संगठित एवं विकसित बना सकते हैं। इस अवसर पर डॉ. गर्ग का अजय खरे , पार्षद राकेश पठानिया ,राजेश बाल्मिकी , महेश रसलीन, उमेश, हरदेव, राजेश, मुकेश और पवन सहित समाज के गणमान्य नागरिकों ने साफा व माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। यह शोभायात्रा पुराने बिजलीघर से शुरू होकर चौबुर्जा , गंगामंदिर, जामा मस्जिद, लक्ष्मण मंदिर, कुम्हेर गेट बाजार होती हुई कुम्हेर गेट चौराहे स्थित बाबा जाहरवीर के मंदिर पहुॅचकर समाप्त हुई।

Leave a Comment