श्रावण के महीने में गांव मोरोली कला में बह रही भक्तिधारा

श्रावण के महीने में गांव मोरोली कला में बह रही भक्तिधारा

भरतपुर जिले के गांव मोरोली कला में श्री राधा कृष्ण भक्त मंडल एवं सर्व समाज की ओर से समाज में भाईचारा कायम रखने के लिए लंबे समय से सर्व समाज के द्वारा प्रतिदिन प्रभात फेरी और सप्ताह में 1 दिन महा सत्संग का आयोजन होता है। समय-समय पर धार्मिक कार्यक्रम हवन भंडारा आदि होते हैं।

Devotional flow in the village Moroli Kala in the month of Shravan

मैं राधारानी भक्त मंडल भी बना हुआ है जिस मंडल के द्वारा महिलाएं कीर्तन करती हैं और समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने का भी संकल्प लेती हैं गांव के लोगों ने बताया कि गांव महरौली कला बहुत पुराना गांव है इस गांव में हजारों साल पुराना हनुमान जी का मंदिर है जिस मंदिर पर हनुमान जी की प्रतिमा के अलावा राधा कृष्ण शिव परिवार भैरव बाबा प्रेतराज आदि की प्रतिमा भी लगी हुई है जहां प्रत्येक मंगलवार शनिवार को छोटे मेले लगते हैं और मावस व पूर्णमासी को बड़े मेले लगते हैं जिन मेले में गांव मोरोली कला सहित आसपास के गांव के लोग भी आते हैं कीर्तन में भारी संख्या में महिलाएं भाग लेकर भजन कीर्तन करती हैं जिस कार्यक्रम में गांव के बुजुर्ग लोग भी शामिल होते हैं

Leave a Comment